इस बार सीरीज कब्जा सकता है भारत: गिलेस्पी
चेन्नै
पूर्व दिग्गज पेसर जेसन गिलेस्पी का मानना है कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली आगामी सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट, 97 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके गिलेस्पी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया काफी मजबूत है। भारतीय टीम अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगी। इसके चार मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
43 वर्षीय गिलेस्पी ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम मजबूत है और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर नहीं आ रही है। हमारे कुछ अहम खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया काफी मजबूत है। मेरा मानना है कि भारत को उसके बेस्ट प्लेयर्स का पता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट-XI की उसे खुद जानकारी नहीं है।' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर बैन लगा हुआ है।
उन्होंने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में काफी कुछ चल रहा है जिसका असर परिणाम पर भी पड़ता है। पूर्व पेसर ने कहा, 'मुझे लगता है कि नए खिलाड़ियों को थोड़ा और समय दिए जाने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के समर्थकों को भी यह समझने की जरूरत है कि उन्हें अपनी उम्मीदें कम करनी चाहिए क्योंकि जिस खेल के लिए टीम को जाना जाता है, पिछले कुछ समय से वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर रही है।'
गिलेस्पी ने कहा, 'मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताकत उसकी गेंदबाजी है जिसमें मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे बोलर्स शामिल हैं। मैं मान सकता हूं कि आगामी सीरीज भारतीय बल्लेबाजों और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के बीच एक जंग की तरह होगी।' पिच को लेकर उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होगी। स्लेजिंग पर उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को नियमों के मुताबिक खेलते हुए खेल का सम्मान करना चाहिए।