उज्जैन में दर्दनाक सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन घायल

उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें पांच लोगों की मौ हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना घट्टिया थाना क्षेत्र के जीरो पॉइंट की है जहां उज्जैन के पास शादी समारोह से लौट रहे एक मारुति की आइशर से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए.
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने घायलों को निकालना शुरू किया. इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया.