खरगोन में उल्टी-दस्त से 40 बीमार, आठ गंभीर

खरगोन
मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के गोगांवा में उल्टी-दस्त के प्रकोप से करीब 40 लोगों के बीमार होने की सूचना है. सभी पीड़ितों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार केन्द्र गोगांवा में भर्ती कराया गया है. इस दौरान गंभीर रुप से बीमार 8 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. अचानक उल्टी-दस्त से इतनी संख्या में लोगों के बीमार होने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक बीमारी का कारण दूषित पानी पीना माना जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी सहित मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डां रमेश नीमा भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग टीम ने मरीजों का उपचार किया और आस-पास के पानी के सैंपल भी लिए. साथ ही मस्जिद में बांटे गए लड्डू के सैंपल भी प्रशासन लिए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में स्थित कुंए की सफाई पिछले 5 साल से नहीं हुई है. कुंए का दूषित पानी पीने की वजह से ही लोग बीमार हुए हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं सीएमएचओ नीमा ने बताया स्थिति नियंत्रण में है. मरीजों का उपचार चल रहा है. दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.