ऊंट ने टेस्ट की बीयर, फिर हुआ ऐसा, सोशल मीडिया पर छाया
कैनबरा
आज के समय में कुछ भी हो सकता है। शौक के लिए लोग कुछ भी कर सकते है। ऐसा कहा जाता है कि शराब की लत बहुत बेकार है। शराब में लोग सबकुछ भूल जाते है। लेकिन लोगों की तो छोडि़ए अब जानवरों में भी इंसानों जैसे शौक देखने को मिल रहे है। जी हां, अब इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी आपने शौक की वजह से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
अभी हाल ही में हमने जहां एक बकरे के बारे में सुना था कि जो सिगरेट भी बड़े चाव से पीता है और इसे तंबाकू खाने की भी लत थी। वहीं अब एक ऊंट को अजीबोगरीब शौक को लेकर दिलचस्प मामला सामने आया है।
दरअसलए इस ऊंट को लोगों की तरह बियर पीने का शौक है। यह मामला ऑस्ट्रेलिया का है, जहां पर एक शख्स ने ऊंट के सामने बीयर पीने की पेशकश की तो, ऊंट ने उसकी बात मानते हुए बीयर के दो घूंट लगा ही लिए।
इस शख्स ने ऊंट के सामने बियर का केन दिखाया और उसको पीने के लिए कहा तो वह पहले तो दो घूंट ही पिया लेकिन बाद में पूरा का पूरा केन ही गटक गया।
दरअसल इस शख्स ने ऑस्ट्रेलिया में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए ऊंट को बीयर का ऑफर दिया था। वहीं जब ऊंट बीयर की चुस्की ले रहा था तो उस शख्स ने इस पूरे वाकए को अपने कैमरे में कैद कर लिया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। यह घटना ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की है।