जगदीशसिंह मीना बने मीना समाज के नए प्रदेश अध्यक्ष

शीघ्र गठित होगी नवीन कार्यकारिणी, आरक्षण के मुद्दे पर नहीं होगा समझौता

Jagadisinh Meena becomes new state president of Meena Samajभोपाल, मीना समाज को प्रदेश में अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग का मुद्दा एक बार फिर उभरकर सामने आया है। बात इतनी बढ़ गई कि मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन ने आरक्षण की लंबित मांग को अधर में छोड़ने वाले संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को ही बदल डाला। गौरतलब है कि मप्र मीना समाज सेवा संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी और साधारण सभा की मासिक बैठक रविवार(6 मई) को हमीदिया रोड बालविहार स्थित संगठन के प्रांतीय कार्यालय ‘मीना भवन’ में आयोजित हुई। संगठन के संरक्षक और पूर्व मंत्री शिवनारायण मीना की अध्यक्षता तथा संरक्षक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पन्नालाल मीना, रिटायर्ड न्यायाधीश पीडी मारण, रिटायर्ड आईएएस केएस मारण, प्रकाश मीना पेंची, प्रदुम्न मीना पेंची, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखनसिंह मीना, मीना समाज विकास मंच के संभागीय अध्यक्ष लखनसिंह मीना के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई इस बैठक में आरक्षण का मुद्दा जोरशोर से उठा। लोगों ने एक सुर में कहा कि भाजपा के 2013 के घोषणा पत्र के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाज के महासम्मेलन में 18 फरवरी को की गई घोषणा पर अमल कराने के संबंध में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने अब तक कोई पहल नहीं की, जिससे यह प्रमुख मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया।
बैठक में सभी ने संगठन का प्रदेश अध्यक्ष तत्काल बदलने की मांग उठाई। इस पर वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्रसिंह मीना ने संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष जगदीशसिंह मीना का नाम प्रस्तावित किया तो हजारों लोगों ने उनका एकसाथ हाथ उठाकर समर्थन किया। इस पर बैठक् की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक शिवनारायण मीना ने जगदीशसिंह मीना को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया। उन्होंने कहा कि जगदीशसिंह मीना वर्षों से समाज की सेवा कर रहे हैं और उन्हें समाज द्वारा इस सेवा का ही सम्मान दिया जा रहा है। उधर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदीशसिंह मीना ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की सेवा में ही मेरा जीवन बीतेगा यह मैं संकल्प ले चुका हूं और समाज का छोटे से छोटा व्यक्ति भी मुझे किसी भी सामाजिक समस्या के लिए मार्गदर्शन कर सकता है।
उत्साह से किया सम्मान :
साधारण सभा की बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए समाज के हजारों लोगों ने जगदीशसिंह मीना को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उनका पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पार्षद मनजीतसिंह मारण, भगवानसिंह मीणा नलखेड़ा, अजानसिंह मीना पिपलिया गज्जू, हरभजनसिंह मीना, गजेंद्रसिंह मीणा इंजीनियर, ठाकुरप्रसाद मीना (कल्लू भैया) कुरावर, डॉ. मनीष मीना शाजापुर, देवकरण मीना राजगढ़, विष्णुप्रसाद मीना कढ़ैया हाट, महेश मीना बीनागंज, महेश मीना शाजापुर, महेंद्र मीना कालापीपल, युवा समाजसेवी जीतेश मीना मंडीदीप,  बादशाह रावत मुरैना, डॉ. संजय मीना बीनागंज, बृजमोहन मीणा होशंगाबाद, अंटू पहलवान उज्जैन, निर्भयसिंह रावत मंदसौर, घनश्याम बारवाल इंदौर, देवेंद्र रावत नीमच, सौरभ रावत ग्वालियर, छगन मीना रातीबड़, पर्वत मीना, रणधीर मारण गांगा पीपल्या, पार्षद अजीत मीना मंडीदीप सहित हजारों समाजबंधुओं ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री मीना का फूलमालाओं से स्वागत किया।