एग्जिट पोल: छत्तीसगढ़ में इस बार बदलेगी सत्ता?

एग्जिट पोल: छत्तीसगढ़ में इस बार बदलेगी सत्ता?

 रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं और बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। कुल 7 सर्वे में से तीन में बीजेपी तो चार में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल्स के आंकड़ों के मुताबिक, संभावना है कि इस बार बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाए और कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापसी कर ले।

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के सर्वे में बीजेपी को बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं सी-वोटर सर्वे में कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन बार से बीजेपी की ही सरकार बन रही है और नतीजे भी लगभग एक जैसे ही रहे हैं। इस बार अजीत जोगी कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बना चुके हैं और बीएसपी से गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं। गाहे-बगाहे यह भी कहा जा रहा है कि अगर मामला त्रिकोणीय हुआ तो अजीत जोगी भी सरकार बनाने की कोशिश कर सकते हैं।