सरगुजा में बगावत के सुर कमजोर, जशपुर में मंडराया भितरघात का खतरा
सरगुजा/रायपुर
भाजपा में सरगुजा में बगावत के सुर कमजोर पड़ते नजर आ रहे हैं, वहीं जशपुर में भितरघात का खतरा मंडरा गया है। सरगुजा के भटगांव में भाजपा नेता अजय गोयल ने प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की। करीब एक घंटे की चर्चा के बाद गोयल ने नामांकन वापस ले लिया। गोयल ने कहा कि वो पार्टी के साथ हैं। आला नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का निर्देश दिया है।
सूरजपुर में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। सरगुजा में भटगांव, मनेंद्रगढ़, रामानुजगंज सहित कई सीट पर भाजपा को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सभी बागी नेताओं से आला नेता संपर्क कर रहे हैं।
इस बीच, जशपुर में एक आडियो क्लिप ने राजनीतिक सरगर्मी तेज है। जशपुर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक राजशरण भगत का टिकट काट कर नए चेहरे गोविंदराम भगत को मौका दिया है। टिकट की घोषणा होने के बाद से बगावत की सुगबुगाहट होने लगी थी। असंतोष के इस सुर को शांत करने के लिए जिले के आला नेताओं ने पूरी जोर आजमाइश की। लेकिन उन्हें सपुलता नहीं मिर्ली।
भाजपा के कद्दावर नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के दत्तक पुत्र और जनपद पंचायत बगीचा के अध्यक्ष दीवान प्रदीप नारायण सिंह और उनकी पत्नी डीडीसी संगीता दीवान ने बगावत करते हुए जशपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामाकंन दाखिल किया। पहाड़ी कोरवाओं के बीच अपनी अच्छी खासी पैठ रखने वाले प्रदीप नारायण के बगावत के साथ भाजपा को नगेसिया समाज की नाराजगी से भी जूझना पड़ रहा है।
आडियो क्लिप में क्या है
ऑडियो क्लिप में भाजपा की एक महिला नेत्री और ग्रामीण के बीच मोबाइल में की गई बातचीत रिकॉर्ड की गई है। पार्टी से भितरघात के साथ जशपुर के राजपरिवार के संबंध में आपत्तिजनक बातें कही गई है। बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो क्लिप में जिस महिला नेता का स्वर है वह इस बार जशपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की प्रबल दावेदार थी। लेकिन आखिरी वक्त में उनका टिकट कट गया।