एडी मार्सन ने कहा, मुझे ऐसी भूमिकाएं निभाना पसंद हैं जो...

एडी मार्सन ने कहा, मुझे ऐसी भूमिकाएं निभाना पसंद हैं जो...

नई दिल्ली
टेलीविजन धारावाहिक ‘रे डोनोवैन’ के अभिनेता एडी मार्सन का कहना है कि उन्हें ऐसे किरदार निभाना पसंद है, जो अविश्वसनीय जटिलताओं से गुजर रहे हों।

मार्सन ने कहा, ‘‘मुझे ऐसी भूमिकाएं निभाना पसंद हैं, जो अविश्वसनीय जटिलताओं से गुजर रहे हों। यह एक कलाकार के लिए शानदार चीज है।’’

यही वजह है कि वह भारत में एएक्सएन पर प्रसारित होने वाले ‘रे डोनोवैन’ की ओर आकर्षित हुए। यह अपराध आधारित धारावाहिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक कलाकार के रूप में मैं ऐसे परिवार का हिस्सा बनने के लिए आकर्षित हुआ, जो अविश्वसनीय आघात से गुजरा और वे इसे स्पष्ट नहीं कर सकते थे। उन्होंने बहुत ही निष्क्रिय तरीके से आघात से निपटा।’’

मार्सन को इस ‘रे डोनोवैन’ पर गर्व है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उन लोगों पर बहुत गर्व है, जिनके साथ मैं शो में काम कर रहा हूं- कास्ट, क्रू और राइटिंग टीम। वे मेरे लिए परिवार की तरह हैं।’’