लाजोंग को हरा नेरोका आई-लीग तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा

लाजोंग को हरा नेरोका आई-लीग तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा

शिलांग
फेलिक्स चिदी और फरांगकी बुआम के गोल की मदद से नेरोका एफसी ने आईलीग के मुकाबले में रविवार को यहां शिलांग लाजोंग को 2-1 से हराकर मौजूदा सत्र की दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही नेरोका छह मैचों में आठ अंक के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गयी जबकि लाजोंग की टीम सात मैच में चार अंक के साथ 10वें स्थान पर है। चिदी ने मैच के 33वें मिनट में नेरोका के लिए पहला गोल किया जबकि बुआम ने 48वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। लाजोंग के लिए सुभाष सिंह ने 83वें मिनट में गोल कर इस बढ़त को कम किया।