एमर्जिंग कप: भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

एमर्जिंग कप: भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

कोलंबो
शिवम मावी (62 रन पर तीन विकेट) और हिम्मत सिंह (नाबाद 126) रन की शतकीय पारी से भारत ने यहां श्रीलंका को एशियाई क्रिकेट काउंसिल एमर्जिंग टीम कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में चार विकेट से पराजित कर दिया। भारत को इस जीत से दो अंक मिले। श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 260 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुये भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में छह विकेट पर 261 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। भारतीय टीम की पारी में ओपनर अथर्व ताइदे (शून्य) खाता नहीं खोल सके लेकिन रूतुराज गायकवाड़ ने 73 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 67 रन की अर्धशतकीय पारी से टीम को संभाला। नीतीश राणा(13 रन) के सस्ते में आउट होने के बाद हिम्मत ने 140 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 126 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को विजेता बनाया और मैदान से नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से स्पिना कामिंडू मेंडिस ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये। इससे पहले श्रीलंका की पारी में अविष्का फर्नांडिज़ ने 106 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि मध्यक्रम में असेला गुणारत्ने ने नाबाद 67 रन की महत्वपूर्ण पारी से टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाज़ों में मावी 10 ओवर में 62 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 47 रन पर दो विकेट मिले। जयंत यादव और शम्स मुलानी को एक एक विकेट हाथ लगा।