Olympics: बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में हारे, हॉकी टीम पदक से चूकी

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के 15वें दिन भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पुनिया फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं। उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में हाजी एलियेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, बजरंग अब भी कांस्य पदक की रेस में हैं। वहीं, गोल्फर अदिति अशोक तीसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर हैं। मुकाबले का चौथा और फाइनल राउंड शनिवार को खेला जाएगा।
पहले पीरियड में ही बजरंग 1-4 से पिछड़ गए थे। दूसरे पीरियड में हाजी एलियेव ने बजरंग का मशहूर फीतले दांव उन्हीं पर लगा दिया और अंक बटोर लिए। बजरंग अब 7-1 से पीछे थे। बजरंग ने फिर 2 अंक बटोरे, लेकिन हाजी ने 2 अंक और बटोरकर उनकी वापसी की उम्मीद खत्म कर दी। आखिरी पलों में बजरंग ने 2 अंक लिए, लेकिन हाजी भी 2 अंक बटोर ले गए. बजरंग 5-11 से पीछे हो गए थे। आखिरी पलों में बजरंग के कोच ने हाजी के दांव को चुनौती दी, लेकिन वह खारिज हो गया।