एमवायएच के कायाकल्प का प्रस्ताव तैयार, खर्च होंगे 250 करोड़

इंदौर
मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी है. इंदौर स्थित महाराजा यशवंत राव हॉस्पिटल के कायाकल्प का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इस हॉस्पिटल को 250 करोड़ रुपए से मॉडल हॉस्पिटल में परिवर्तित किया जाएगा. इसमें 40 करोड़ का नया कैंसर हॉस्पिटल तो बनेगा ही, साथ ही 400 बेड वाला ट्रॉमा सेंटर भी स्थापित किया जाएगा.
MYH के 10 ऑपरेशन थिएटर को मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटर बनाया जाएगा. इसके लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस मामले को लेकर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने 250 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कराया है. उन्होंने MGM मेडिकल कॉलेज में इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, डीन डॉ. संजय दीक्षित, MYH अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर दायित्व सौंपे गए हैं. इस बीच मंत्री सिलावट ने कहा कि अगले महीने मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श कर प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा.
बैठक में प्रस्ताव किया गया कि MYH में 400 बेड का अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर बनाया जाए. क्योंकि इंदौर शहर में जैसे-जैसे गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे हादसे भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह ट्रॉमा सेंटर घायलों का उपचार जल्द करने में मददगार होगा. जानकारी के मुताबिक, इस तरह के करीब 300 मरीज रोज अस्पताल आते हैं. करीब 30 लोग ऑपरेशन के लिए आते हैं. इसलिए मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड की व्यवस्था करना जरूरी है. बैठक में तय किया गया कि कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के पद भी बढ़ाए जाएंगे. इस सेंटर के निर्माण पर करीब 15 से 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
मध्य प्रदेश (MP) फिर नंबर वन रहा. गुरुवार को हुए वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination) में एमपी ने फिर बाजी मार ली है. वो देश में नंबर वन रहा. यहां एक दिन में 10 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. इससे पहले भी मध्य प्रदेश टीकाकरण के मामले में नंबर वन रह चुका है. गुरुवार को यहां 10 लाख 81 हजार 128 लोगों को वैक्सीन लगाकर मध्य प्रदेश देश में अव्वल रहा. पूरे देश में 52 लाख 62 हजार 766 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. इसमें सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन मध्यप्रदेश में हुआ. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में 7 लाख 9 हजार 332, तीसरे नंबर पर गुजरात में 4 लाख 99 हजार 520 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.