एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, तेलंगाना सीएम राव से मिलने हैदराबाद पहुंचे अखिलेश

लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैदराबाद पहुंचे। यहां अखिलेश यादव विमान के जरीए हैदराबाद पहुंचे। बेगमपेट एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव का तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे और मंत्री केटीआर समेत टी. श्रीनिवास यादव ने स्वागत किया।

दोनों मंत्री अखिलेश के साथ बेगमपेट हवाई अड्डे से प्रगति भवन पहुंचे, जहां अखिलेश मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से मुलाकात करेंगे। अखिलेश यादव और केसीआर के बीच थर्ड फ्रंट को लेकर तकरीबन 1 घंटे की बैठक होगी।

यहां दोनों लोग राष्ट्रीय राजनीति में अच्छे परिवर्तन के लिए राजनीतिक गठबंधन को लेकर चर्चा करेंगे। अखिलेश यादव और चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय स्तर पर लोगों के लिए वैकल्पिक राजनीतिक मोर्चा स्थापित करने पर चर्चा करेंगे।