एशले बार्टी को हराकर क्वितोवा ने सिडनी इंटरनेशनल का खिताब जीता

सिडनी
पेत्रा क्वितोवा सिडनी इंटरनेशनल के फाइनल में शनिवार को यहां एशले बार्टी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए चैम्पियन बनीं। चेक गणराज्य की 2015 की चैम्पियन और पांचवीं वरियता प्राप्त इस खिलाड़ी ने तीसरे सेट को टाई ब्रेकर को जीत कर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने दो घंटे 19 मिनट चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एशले को 1-6, 7-5, 7-6 शिकस्त दी। विम्बलडन की दो बार की विजेता के लिये यह जीत खास रही क्योंकि उन्होंने शनिवार को ही तड़के सेमीफाइनल में बेलारूस की अलेक्सांद्रा सासनोविच को शिकस्त दी थी।