मंकीगेट प्रकरण के लिये माफी मांगते हुए रो पड़े थे हरभजन : साइमंड्स

मंकीगेट प्रकरण के लिये माफी मांगते हुए रो पड़े थे हरभजन : साइमंड्स

पर्थ
एंड्रयू साइमंड्स ने कहा कि भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ‘मंकीगेट’ प्रकरण के बाद माफी मांगते हुए रो पड़े थे। वर्ष 2008 सिडनी टेस्ट में एक दशक पहले यह घटना हुई थी, जिसमें हरभजन पर साइमंड्स को ‘बंदर’ कहने का आरोप लगा था और इस आस्ट्रेलियाई आल राउंडर ने कहा कि उन्होंने तीन साल बाद सुलह की थी। इसके बाद दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिये खेले थे। साइमंड्स ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा कि वह रो पड़ा था और मैं देख सकता था कि उसके कंधों पर से यह बहुत बड़ा बोझ था जिससे वह निजात पा रहा था। हमने हाथ मिलाये और मैंने उसे गले लगाया और कहा, ‘साथी, सब अच्छा है’। उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी के लिये गये थे, वहां पूरी टीम थी और अन्य मेहमान भी थे। हरभजन ने कहा, दोस्त क्या मैं बगीचे में तुमसे एक मिनट के लिये बात कर सकता हूं। साइमंड्स ने कहा कि उसने कहा, ‘सिडनी में जो कुछ भी हुआ, उसके लिये मैं तुमसे माफी मांगता हूं। मैं माफी मांगता हूं, मैं उम्मीद करता हूं कि मैंने तुम्हें, तुम्हारे परिवार को, तुम्हारे दोस्तों को ज्यादा आहत नहीं किया होगा और मैंने जो कुछ कहा उसके लिये सचमुच माफी मांगता हूं, मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था।