समीर वर्मा की निगाहें सैयद मोदी खिताब और विश्व टूर के लिये क्वालीफाई करने पर

नयी दिल्ली
मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा की निगाहें सैयद मोदी विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने और अगले महीने चीन में होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने पर टिकी हैं। धार के रहने वाले 24 वर्षीय समीर ‘रेस आॅफ ग्वांग्झू’ रैंिकग में 12वें स्थान पर हैं और उन्हें साल के आखिरी और 1,500,000 डालर के टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने के लिये शीर्ष आठ में जगह बनानी होगी। समीर ने कहा कि मैं मौजूदा चैंपियन होने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। इससे दबाव बढ़ेगा। मैं अपनी पूरी क्षमता से टूर्नामेंट में खेलना चाहता हूं। परिणाम मेरे हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर मैं खिताब बरकरार रखना चाहूंगा और अगर मैं ऐसा करने में सफल रहता हूं तो मेरे पास विश्व टूर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने का मौका रहेगा। इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं लेकिन यह मेरा लक्ष्य है।