एसवाईएल का निर्माण नहीं करवाया तो होगा बड़ा आंदोलन, चौटाला की सरकार को दो टुक

झज्जर
एसवाईएल के पानी को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल का जेल भरो आंदोलन आज झज्जर जिले के बेरी में संपन्न हो गया। बेरी के अनाज मंडी में करीब 23 हजार इनेलो कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी। प्रशासन ने बेरी अनाज मंडी को ही अस्थाई जेल मानकर इनेलो कार्यकर्ताओं को पहले तो गिरफ्तार किया और उसके 2 मिनट बाद ही सभी को रिहा कर दिया गया। अभय चौटाला ने मंच से भाजपा सरकार पर जमकर तीखे बाण भी चलाए। उन्होंने कहा एसवाईएल का निर्माण सरकार को सौ फीसदी करना होगा। अगर जेल भरो आंदोलन के बाद सरकार ने नहर का निर्माण नहीं करवाया तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। जिससे सरकार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

चौटाला ने बताया कि झज्जर प्रदेश का 18वां जिला है, जिसमें जेल भरो आंदोलन पूरा हुआ है। 17 जुलाई के बाद बैठक बुलाकर बड़े आंदोलन का ऐलान होगा। अभय चौटाला ने मंच से चुनावी वादों की झड़ी भी लगाई। उन्होंने कहा सरकार आने के बाद किसान का कर्ज माफ किया जाएगा। गरीब कन्या की शादी के लिए कन्यादान के तौर पर 5 लाख देने का काम भी इनेलो सरकार करेगी। अभय चौटाला ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा बिजली मीटर के नाम पर सरकार ने ईमानदारों पर शक किया है और जो बड़े बिजली चोर हैं उन पर ईमानदारी का ठप्पा लगा दिया है। इसी दोहरी मानसिकता के चलते बड़े संस्थानों के बिजली मीटर बाहर नहीं निकाले गए। जबकि ईमानदार लोगों के घरों के बाहर मीटर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद खंभों पर लगे बिजली के मीटर बाहर फेंक दिए जाएंगे।