11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: दौसा में 306 स्थानों पर हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास

जिले के आठ प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी हुए योग कार्यक्रम
जयपुर। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को दौसा जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालयों तक योगाभ्यास कार्यक्रम हुए, जिनमें हजारों लोगों ने सहभागिता कर योग किया। जिले के आठ प्रमुख धार्मिक स्थलों सहित 306 स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम हुए। योग दिवस के अवसर पर गेटोलाव धाम एवं रामकरण जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय में ज़िला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" की थीम पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह 7 बजे सामूहिक योगाभ्यास किया गया।
गेटोलाव धाम पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ एवं अन्य अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबोधन का सीधा प्रसारण हुआ। योगाभ्यास में योगाचार्य अंकित कुमार टांक एवं सुरेश कुमार शर्मा ने प्रोटोकॉल अनुसार योग अभ्यास करवाया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, दौसा विधायक डीसी बैरवा, जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सागर, पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा, उप वन संरक्षक अजित उंचोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा, नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. ओमप्रकाश चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रैला, पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने योग किया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
योग संकल्प एवं मतदाता शपथ दिलवाई
योगाभ्यास पश्चात अतिथियों ने योग संकल्प एवं मतदाता शपथ दिलवाई गई। अन्त में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ एवं अन्य अतिथियों ने गेटोलाव धाम परिसर में पौधारोपण किया।
संपूर्ण विश्व भारत की योग विरासत के साथ जुड़ा
जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने योग को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग की इस विरासत को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर 21 जून की तिथि को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि योग ही एकमात्र ऐसा साधन है, तन, मन और आत्मा को जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि इससे यह भी स्पष्ट होता है कि भारत केवल तकनीक और विकास में ही नहीं, बल्कि आध्यात्म और स्वास्थ्य में भी विश्व के लिए मार्गदर्शक बन गया है। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण विश्व भारत की योग की विरासत के साथ जुड़कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है।
योग टी-शर्ट, नींबू पानी एवं फल वितरण किया
कार्यक्रम स्थल विभिन्न विभागों व संगठनों की सहभागिता से योग टी-शर्ट, नींबू पानी एवं फल वितरण की व्यवस्था की गई। साथ ही, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनसीडी शिविर लगाकर बीपी एवं डायबिटीज का निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया।
नगर परिषद सभापति ने रामकरण जोशी विद्यालय में किया योग
रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति कल्पना जैमन तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर मनमोहन मीना एवं दौसा उपखण्ड अधिकारी मूलचन्द लूणिया ने दीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
गावों और क़स्बों में भी हुआ योगाभ्यास का आयोजन
जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग ट्रेनरों की ओर से लोगों को योग का अभ्यास करवाया गया। योग दिवस के नोडल अधिकारी एवं आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर बांदीकुई, बसवा, नांगल राजावतान, लवाण, बैजूपाड़ा, सिकन्दरा, सिकराय, महवा, लालसोट एवं मण्डावर तथा धार्मिक स्थलों मेहंदीपुर बालाजी (मीना सीमला), आभानेरी में चांद बावडी़, करनावर में सांवरिया सेठ, झांझीरामपुरा, खुर्रा में बीजासन माता, बिनौरी बालाजी, पपलाज माता (कुटक्या) के साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया गया, जहां लोगों ने उत्साह के साथ योगाभ्यास किया। इन कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारियों, कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
विभाग के सहायक निदेशक डॉ. समयसिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. विष्णु कान्त शर्मा, डॉ. विमलेश जैमन, डॉ. सतीश चन्द मीना, डॉ. बनवारी लाल विजय, डॉ. भवानी शंकर त्रिपाठी, डॉ. तारा चन्द मीना, योग चिकित्साधिकारी डॉ. दिव्या चांदिल एवं कंपाउंडर निर्भय मीना, दिलीप कुमार गुप्ता, प्रकाश सोनी, आशीष शर्मा, एवं कार्यालय स्टाफ दिनेश कुमार शर्मा, पूनम शर्मा, लक्ष्मीनारायण मीना, श्रीमन मीना, विशम्भर दयाल जाटव, सपना कौर एवं अन्य कार्मिकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।