एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए शाहरुख ने की विशेष पहल

बॉलिवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आज एक ग्लोबल आइकन हैं। कई वजहें हैं जो उन्हें ग्लोबल लेवल पर औरों से अलग करती हैं। शाहरुख समाज की भलाई के कामों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख के मीर फाउंडेशन ने अतिजीवन फाउंडेशन और न्यू होप हॉस्पिटल के साथ मिलकर एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए प्लास्टिक सर्जरी कैम्प लगाने की एक योजना बनाई थी। उसके साथ आई सर्जरी कैम्प भी लगाने की योजना थी।

यह बेहतरीन पहल 13 जुलाई को चेन्नई में आयोजित की गई थी और अब 15 जुलाई को सर्जरी किए जाने की संभावना है। देश भर के एसिड अटैसक पीड़िताओं को बेस्ट ट्रीटमेंट देने के उद्देश्य से शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर अतिजीवन फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई इस पहल ने अब तक 44 पीड़िताओं की सर्जरी सम्पन्न कराई है। शाहरुख की यह चैरिटेबल संस्था पहले भी महिला सशक्तीकरण के कई गतिविधियों में पहले भी शामिल रही है।

आपको बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' में बौने के रूप में दिखाई देंगे। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी लीड रोल में नजर आएंगी। अनुष्का जहां दिमागी रूप से कमजोर लड़की का किरदार निभाएंगी, वहीं कटरीना शराब की आदी ऐक्ट्रेस का रोल प्ले करेंगी। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 'जीरो' इस साल 21 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।