दीपिका पादुकोण की गर्दन पर आज भी है ये टैटू, फोटो इंटरनेट पर वायरल

मुंबई
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक जबरदस्‍त फिटनेस फ्रीक हैं और जिम से लेकर डांस तक, फिटनेस के लिए काफी कुछ करती हैं। वैसे तो सोशल मीडिया पर दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी काफी कम अपडेट्स देती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस फोटो में वह अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ नजर आ रही हैं, लेकिन लोगों को ध्‍यान इस फोटो में दीपिका पादुकोण के टैटू पर गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका का 'आरके' वाला टैटू यूं तो काफी पुराना है, लेकिन अब भी अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के लिए कथित तौर पर बनवाया गया यह टैटू दीपिका की गर्दन पर है। दीपिका पादुकोण के मैनहैट्टन स्थित जिम के इंस्‍ट्रक्‍टर ने दीपिका के एक्‍सरसाइज करते फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इस फोटो में दीपिका का टैटू साफ नजर आ रहा है, जिसे थोड़ा मोडिफाई किया गया है। दीपिका ने यह टैटू 2007 में बनवाया था, जब वह रणबीर कपूर को डेट कर रही थीं।

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणबीर की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी भला किसने नहीं देखी होगी। बता दें कि इस फिल्म में ने आकर धूम मचा दी थी और लोगों को जीने तरीका सिखा गई थी। हाल ही में दीपिका ने रणबीर के साथ एक फोट सोशल मीडिया में शेयर की है और लिखा है कि जब नैना मिली बनी से। इस फोटो से एक बात तय है कि रणबीर और दीपिका में अब कुछ भी खराब नहीं चल रहा है और वो फिर से एक दूसरे के दोस्त बन गए है।