ऐक्टर करण पाहवा ने की गर्लफ्रेंड सुप्रिया से सगाई

ऐक्टर करण पाहवा ने की गर्लफ्रेंड सुप्रिया से सगाई

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ऐक्टर करण पाहवा (शो में अनमोल का किरदार निभाने वाले) ने 9 दिसम्बर को सगाई कर ली है। इस कार्यक्रम पर उन्होंने काफी भव्य इंतज़ाम किया था।

ऐक्टर ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए अपनी सगाई कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। करण ने सोनीपत, हरियाणा में अपनी लव लाइफ सुप्रिया से सगाई की। बता दें कि सुप्रिया इस इंडस्ट्री से नहीं हैं। करण और सुप्रिया एक-दूसरे को पिछले 10 सालों से डेट कर रहे हैं और अब उन्होंने अपने इस रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने का फैसला लिया है।

बातचीत में करण ने बताया, 'यह सच ही कि शादी के लिए सब ऊपर से ही तय होता है और मेरे केस में भी यही हुआ है।हमारी पहली मुलाकात डांस क्लास में हुई थी। हमारी लव-स्टोरी पूरी तरह से फिल्मी है।

पहले तो हम फ्रेंड बने और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गया। हमारे रिश्ते में काफी उठा-पटक भी आया। हमारा रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का था, क्योंकि मुझे ऐक्टिंग के लिए मुंबई आना पड़ता था। सुप्रिया हमेशा मेरे साथ एक मजबूत पिलर की तरह खड़ी रहीं।'