ऐक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक के साथ डेट कर रहे हैं क्रिकेटर हार्दिक पंड्या!

लगता है क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने कदम रख दिया है। स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक हार्दिक की नजदीकियां इन दिनों नताशा स्तनकोविक से बढ़ रही हैं।
ऐसे में लगता है क्रिकेटर हार्दिक पंड्या बोल्ड हो गए हैं। इस बार क्रिकेट के मैदान पर नहीं, प्यार के पिच पर बोल्ड हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो हार्दिक पंड्या ऐक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक के साथ डेट कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि हार्दिक अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर गंभीर हैं। वह अपने परिवारवालों से नताशा को मिलवा चुके हैं। पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा में वह नताशा को लेकर पहुंचे थे। इस पार्टी का आयोजन उनके दोस्तों ने किया था।
सूत्रों की मानें तो हार्दिक ने पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड कहकर नताशा को सभी से मिलवाया। इस पार्टी में हार्दिक के भाई क्रुणाल और उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा भी मौजूद थीं।
ध्यान रहे कि नच बलिए 9 नें भाग ले रहीं नताशा एली गोनी की भी गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं।
मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली नताशा ने 3 साल की उम्र से ही डांस सीखना शुरू कर दिया था। 2010 में स्पोर्ट्स सर्बिया का खिताब जीतने के बाद नताशा ने स्पोर्ट्स के क्षेत्र में ही करियर बनाने का फैसला किया।