कोलकाता T20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, क्रुणाल और खलील कर सकते हैं डेब्यू

कोलकाता T20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, क्रुणाल और खलील कर सकते हैं डेब्यू

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और खलील अहमद के पास डेब्यू का मौका होगा। इन दोनों खिलाड़ियों का नाम पहली बार शामिल किया गया है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में रविवार को खेला जाएगा। इस मैच में धोनी की जगह युवा ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि टी-20 सीरीज से कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है, जबकि एमएस धोनी को नहीं चुना गया है। धोनी की गैरमौजूदगी पंत और दिनेश कार्तिक के लिए मौके के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज एकतरफा 2-0 से जीती थी, जबकि वनडे सीरीज 3-1 से अपने नाम किया था। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप का पहला मैच कोलकाता में चार नवंबर को, दूसरा छह नवंबर को लखनऊ और तीसरा 11 नवंबर को चेन्नै में खेला जाएगा। 

टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युवजेंद्र चहल।