ऐमजॉन में 8000 बैरल तेल फैलने से पेरू में आपदा की आशंका

लीमा
पेरू के एक तेल प्रबंधक ने ऐमजॉन के एक इलाके में एक प्रमुख पाइपलाइन वहां के लोगों द्वारा काटे जाने के बाद बुधवार को इसके कारण उत्पन्न होने वाली 'आपदा' को लेकर आगाह किया है। पाइपलाइन कटने से उस इलाके में 8,000 बैरल तेल फैल गया है।
देश की सरकारी तेल कंपनी पेट्रोपेरू के एक प्रबंधक बीट्रीज अल्वा ने एन टेलीविजन चैनल को बताया, 'हमें एक पर्यावरणीय आपदा का सामना करना पड़ सकता है।' अल्वा ने बताया कि करीब 8,000 बैरल कच्चा तेल बह गया है।
अल्वा ने बताया कि पूर्वोत्तर लोरेटो क्षेत्र में मोरोना जिले के सुदूरवर्ती इलाके में रह रहे एक समुदाय के लोगों ने मंगलवार की रात को पाइपलाइन काट दी और कर्मचारियों को इसकी मरम्मत करने से रोक भी दिया। ग्रामीणों ने पिछले हफ्ते पाइपलाइन काटने की धमकी दी थी।
इस पाइपलाइन के जरिये ऐमजॉन क्षेत्र के तेल-कुएं से निकाले जाने वाले कच्चे तेल को कई तटीय रिफाइनरी तक पहुंचाया जाता है। गौरतलब है कि ये लोग अक्टूबर में हुए स्थानीय चुनावों में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।