ऐसे करेंगी मेकअप तो डेट बन जाएगी यादगार

मोहब्बत वाले हफ्ते का सुरूर चारों तरफ छा चुका है। वैलेंटाइंस डे आ गया है और डेट पर जाने के लिए कपल्स तैयारियों में जुटे हैं। ऐसे में लड़कियां अकसर ड्रेस, मेकअप से लेकर तमाम छोटी-बड़ी बातों को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं कि क्या करें, कैसे करें। इस दौरान एक छोटी-सी गलती आपके बेशकीमती पलों का मजा किरकिरा कर सकती है। ऐसे में एनबीटी ने फेमिना रीडर्स से जाने ऐसे कुछ टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी डेट को बना सकती हैं यादगार:

सही ड्रेस का करें चुनाव
डेट पर जाने के एक्साइटमेंट में अक्सर लड़कियां ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं, जिसमें न वह सही से बैठ पाती हैं और न ही सही से चल पाती हैं। इसलिए आरामदायक कपड़े पहनकर जाएं, ताकि कपड़ों को लेकर कोई दिक्कत न महसूस हो। कुछ ऐसा पहनें जो कि स्टाइलिश और कंफर्टेबल, दोनों हों।

बॉडी को हाइड्रेट रखें
थोड़ा-थोड़ा लिक्विड लेती रहें। पानी या जूस बॉडी को हाइड्रेट रखेगा और आप ताजगी से भरपूर नजर आएंगी। जाने से पहले हल्की डाइट लें। वैसे ही स्नैक्स या फूड का ऑर्डर दें, जिसे खाने में आपको दिक्कत न हो और लिपग्लॉस या लिपस्टिक भी सलामत रहे। एकदम से पेट भरकर खाने की जरूरत नहीं है।

लॉन्ग स्टे मेकअप करें
हल्का और लॉन्ग स्टे मेकअप करें। ज्यादा गहरी लिपस्टिक न लगाएं। हेयरस्टाइल भी ऐसा ही बनाएं, जिसे बार-बार संवारना न पड़े। ऐसा न हो कि थोड़ी-थोड़ी देर में टच देने के लिए बाथरूम जाना पड़े। कभी बाल संवारने की जरूरत आ पड़े, तो कभी लिपिस्टिक लगाने की। इससे आप वक्त जाया कर देंगी।

चुनें सही फुटवेयर
अगर आप हील्स पहनने की आदी नहीं हैं, तो इससे परहेज करें। वही जूते और सैंडल्स चुनें, जिनमें आप सहज महसूस करती हों। वेज हील्स भी अच्छी और आरामदेह होती हैं। कैजुअल शीक लुक के लिए बिना हील वाली सैंडल्स भी बेहतरीन विकल्प हैं। ऐसे फुटवेयर न पहनें, जिससे चलने में दिक्कत हो।

मोबाइल पर न हो जाएं बिजी
डेट पर जाते समय फोन को वाइब्रेट या म्यूट मोड में रखें। बार-बार फोन देखने, रिंग या मेसेज टोन बजने से आपका इम्प्रेशन खराब होगा। आप अगर किसी के साथ बैठी हुई हैं तो बातचीत के दौरान ध्यान उस व्यक्ति पर होना चाहिए, न कि मोबाइल पर। इससे पता चलता है कि आप कितनी सलीकेदार हैं।

दिखावा न करें, सहज रहें
आप कुदरती रूप से जैसी हैं, वैसी ही रहें। जो आप नहीं हैं, अपने आप को वैसा दिखाने की कोशिश न करें। सहज रहें, यह जाहिर न होने दें कि आप अति उत्साहित हैं। पार्टनर को आपको वैसे ही जानना और पसंद करना जरूरी है, जैसी भीतर से आप हैं। लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में दिखावा नहीं करना चाहिए।