ऑनलाइन पोर्टल पर बेच रहा था बाइक, खुद ही गंवा बैठा 52 हजार

ऑनलाइन पोर्टल पर बेच रहा था बाइक, खुद ही गंवा बैठा 52 हजार

 
नई दिल्ली 

अनजाने लिंक को क्लिक या ओके करने से पहले जरा सोच समझ लें। कहीं ऐसा न हो कि मुसीबत में फंस जाएं। ऑनलाइन कंपनी पर बाइक बेचने के लिए जिस शख्स ने विज्ञापन दिया, वह नए तरीके से ठगी का शिकार हो गया। आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए उसे एक लिंक भेजा। लिंक को ओके करते ही पीड़ित के अकाउंट में रुपये आने के बजाए हजारों रुपये निकल गए। इस बारे में रानीबाग थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।  
 
पुलिस के मुताबिक, रॉबिन मेहता ऋषि नगर, रानीबाग में रहते हैं। मुंडका इलाके में प्रिंटिंग का बिजनस है। कुछ दिन पहले उन्होंने बुलेट बाइक को बेचने के लिए सामान बेचने वाली एक ऑनलाइन पोर्टल पर विज्ञापन दिया। रॉबिन के मुताबिक 31 मार्च रविवार की सुबह उनके पास एक शख्स का फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसे उसकी बुलेट पसंद आई है और वह उसे खरीदना चाहता है। यह भी बताया कि वह ऑनलाइन ऐप के जरिए वह पेमेंट करेगा। 

उसने रॉबिन के मोबाइल पर उसका लिंक भेजा और उसे ओके करने पर पेमेंट होने की बात कही। रॉबिन ने जैसे ही लिंक को ओके किया उसके अकाउंट में रुपये आने की बजाए कट गए। जांच में पता चला कि उसके अकाउंट से 52 हजार रुपये कट गए हैं। रॉबिन ने तुरंत फोन करने वाले से संपर्क कर सारी बात बताई। आरोपी ने उसे एटीएम कार्ड के आगे पीछे का फोटो भेजने के लिए कहा जिसके जरिए वह रुपये जमा कर देगा। यह सुनकर रॉबिन को ठगे जाने का अहसास हुआ और उन्होंने फिर से आरोपी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद से आरोपी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। रॉबिन ने रानीबाग थाने में इस बाबत शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।