दिल्ली के शेल्टर होम्स का ऑडिट करेगी टाटा की एजेंसी

दिल्ली के शेल्टर होम्स का ऑडिट करेगी टाटा की एजेंसी

  नई दिल्ली 
दिलशाद गार्डन के बालिका संस्कार आश्रम से एक नाबालिग समेत 9 लड़कियों के गायब होने के बाद दिल्ली के सभी शेल्टर होम का ऑडिट किया जाएगा। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली महिला आयोग को निर्देश दिया है कि महिलाओं और लड़कियों के दिल्ली में सभी शेल्टर होम का सोशल ऑडिट किया जाए। टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS), मुंबई की फील्ड एजेंसी 'कोशिश' से यह ऑडिट करवाया जाएगा। इसी एजेंसी ने ही बिहार में हाल में हुए शेल्टर कांड को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई थी। 
 
दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति जय हिंद ने कहा कि आयोग ने सितंबर में शेल्टर होम का ऑडिट करने का एक पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया था, जिसकी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंपी जा रही है। आयोग ने अब शेल्टर होम के ऑडिट के लिए TISS की सेवाएं ली हैं। आयोग ने बताया कि 'कोशिश' की टीम दिल्ली के सभी शेल्टर होम में जा रही है। यह सभी जरूरी बिंदुओं का ऑडिट करेगी, जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर, शेल्टर होम में मिलने वाली सुविधाएं, स्टाफ की संख्या, उनको दी गई ट्रेनिंग, स्टाफ का व्यवहार, होम में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए की गई कोशिशें। ऑडिट के दौरान कोई गड़बड़ी मिलेगी तो इसकी सूचना तुरंत आयोग को दी जाएगी। ऑडिट टीम पॉलिसी के सभी अच्छे और खराब पहलुओं पर भी रिपोर्ट बनाएगी। 

गुरुवार को मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में TISS की टीम और महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों की मीटिंग में सिसोदिया ने आयोग को ऑडिट करवाने का निर्देश दिया। मीटिंग में स्वाति जय हिंद और महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव रश्मि कृष्णन मौजूद थीं। 'कोशिश' के निदेशक मोहम्मद तारिक ने कहा कि वे शेल्टर होम में सभी तरह की समस्याओं को समझने और उनको सुधारने में पूरी मदद देंगे। डेप्युटी सीएम ने कहा कि हमने दिल्ली के शेल्टर होम की वास्तविक हालात की जांच बिना किसी भेदभाव के करने के लिए एक बाहरी एजेंसी की सेवाएं ली हैं, जो दिल्ली सरकार के सामने वास्तविक रिपोर्ट देगी।