ऑपेरशन थिअटर के अंदर डॉक्टर की सेल्फी, सोशल मीडिया पर वायरल

ऑपेरशन थिअटर के अंदर डॉक्टर की सेल्फी, सोशल मीडिया पर वायरल

 
कोरापुट 

ओडिशा के एक अस्पताल में ऑपरेशन थिअटर के अंदर सर्जरी के दौरान डॉक्टर की एक सेल्फी वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि सेल्फी एक महिला की डिलिवरी के वक्त की है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। सेल्फी लेने वाली डॉक्टर का नाम सस्मिता दास बताया जा रहा है जो बुधवार को जेपोर के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में ऑपरेटिंग टीम का हिस्सा थीं।  
 
वायरल हो रही सेल्फी के बैकग्राउंड में ऑपरेशन करतीं महिला डॉक्टर दिख रही हैं। सस्मिता दास ने बताया कि ऑपरेशन थिअटर में जो मौजूद थे, उन सभी के सामूहिक निर्णय के बाद सेल्फी ली गई थी। उन्होंने बताया, 'चूंकि जिला मुख्यालय अस्पताल के कोरापुट से फुलोबडो में शिफ्ट होने के बाद से यह पहला ऑपरेशन था, इसलिए हमने तस्वीर क्लिक की थी।' 

विवाद होने पर डॉक्टर ने मांगी माफी 
सस्मिता दास ने बताया, 'यह तस्वीर डीएचएच के वॉट्सऐप ग्रुप पर अपलोड की गई थी। मुझे नहीं पता कि यह सोशल मीडिया में कैसे सर्कुलेट हुई। मुझे तो यह भी नहीं मालूम था कि इससे विवाद खड़ा होगा। मैं माफी मांगती हूं।' वहीं मुख्य जिला मेडिकल अधिकारी ललित मोहन राठ ने कहा, 'ऑपरेशन थिअटर के अंदर मोबाइल फोन ले जाना अवैध है। हम उन परिस्थितियों की जांच करेंगे जिनमें सेल्फी क्लिक की गई।'