ऑस्ट्रेलियन ओपन: एक्रीडिटेशन कार्ड नहीं था साथ तो फेडरर को सुरक्षागार्ड ने रोका

ऑस्ट्रेलियन ओपन: एक्रीडिटेशन कार्ड नहीं था साथ तो फेडरर को सुरक्षागार्ड ने रोका

मेलबर्न
फर्ज कीजिए अगर भारत में कोई ख्याति प्राप्त व्यक्ति किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में कहीं पर एंट्री के लिए पहुंचे, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी शायद ही उनसे उनके मान्यता पत्र की मांग करें। हमारे देश में ख्याति प्राप्त व्यक्ति की पहचान ही उनकी एंट्री के लिए काफी है। लेकिन विदेशों में नियमों से समझौता नहीं किया जाता। शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला। यहां टेनिस के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर जब अपने एक्रीडिटेशन कार्ड (मान्यता पत्र) के बिना एंट्री के लिए पहुंचे, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उनसे एंट्री पास की मांग कर ली। फेडरर के पास यह कार्ड मौजूद नहीं था और वह तुरंत रुक गए। 

Even @rogerfederer needs his accreditation ?#AusOpen (via @Eurosport_UK)

pic.twitter.com/oZETUaygSE

— #AusOpen (@AustralianOpen) January 19, 2019

ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब 6 बार जीतने वाले फेडरर के लिए स्थिति कुछ असहज जरूर थी, लेकिन सुरक्षाकर्मी का सम्मान किया और वहीं रुक गए। इसके थोडे समय बाद ही फेडरर के कोचिंग दल का एक सदस्य उनके कार्ड के साथ पहुंचा, जिसके बाद ही फेडरर को अंदर जाने की अनुमति मिली। सुरक्षाकर्मी का फेडरर को रोकने का विडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हो रहा, जिसमें लोग सुरक्षाकर्मी और फेडरर दोनों के बर्ताव की तारीफ कर रहे हैं।