ओएचई लाइन टूटी, होशंगाबाद में डेढ़ घंटे रही पठानकोट और पांडिचेरी एक्सप्रेस

ओएचई लाइन टूटी, होशंगाबाद में डेढ़ घंटे रही पठानकोट और पांडिचेरी एक्सप्रेस

होशंगाबाद
 इटारसी से भोपाल के बीच मिडघाट सेक्शन पर गुरुवार को रेलवे की ओएचई लाइन टूटने से अप ट्रैक पर दोपहर 1.30 बजे से शाम 4 बजे तक रेल यातायात ठप रहा। इस दौरान इटारसी से भोपाल के बीच छोटे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को खड़ा करना पड़ा।

होशंगाबाद स्टेशन पर दादर-अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस और पांडिचेरी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। ओएचई लाइन को दुरुस्त करने इटारसी और भोपाल से स्पेशल ट्रेन से स्टाफ पहुंचा। करीब तीन घंटे बाद लाइन दुरूस्त होने पर यातायात बहाल हुआ।

ओएचई लाइन टूटने के संबंध में रेलवे के अधिकारी कु छ भी बोलने से बचते रहे। स्टेशन प्रबंधक एचके तिवारी ने अपना फोन ही बंद कर लिया और वे अपने ऑफिस से भी गायब थे। वहीं, ऑन ड्यूटी डिप्टी एसएस डीके पांडे का कहना था कि मिडघाट सेक्शन में ओएचई लाइन टूटने के कारणों की उन्हें जानकारी नहीं है।