कंटेनमेंट जोन के पंडाल के पाइप से युवक ने लगाई फांसी

छतरपुर
खजुराहो की पुरानी बस्ती स्थित कोविड कंटेनमेंट जोन के पंडाल के पाइप से एक युवक देर रात फांसी पर झूल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुराहो की पुरानी बस्ती निवासी राजेश पाल पिता लल्लू पाल उम्र लगभग 29 वर्ष का रात लगभग 8 बजे अपने परिजनों से झगड़ा हो गया। जिसपर परिजनों ने थाना खजुराहो में शिकायत की। जिसे पुलिस ने थाने ले जाकर समझाइश देकर छोड़ दिया। राजेश ने थाना से लौटकर कोविड कंटेनमेंट जोन के गेट पर लगाए गए पंडाल के पाइप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई नरेन्द्र पाल ने बताया कि उसका भाई राजेश पाल नशे का आदि था और बीती रात उसने शराब पीकर घर में ईंटे फेंकी और गाली गलौज भी करता रहा। देर रात लगभग 12 बजे जब पिता निस्तार के लिए बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि राजेश फांसी पर झूल रहा था। जिसपर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।