कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन
ऐक्टर और कमीडियन कपिल शर्मा ने सोमवार को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया। इस दौरान टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों ने भी शिरकत की। इस रिसेप्सन पार्टी का आयोजन होटेल J.W Marriot में किया गया था।
रिसेप्शन में गिन्नी लग रही थीं बेहद खूबसूरत
रिसेप्शन में कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी। कपिल ने जहां खुद के लिए कपड़ों के लिए ब्लैक कलर चुना था, वहीं गिन्नी सिल्वर और ग्रे कॉम्बिनेश की ड्रेस में लाजवाब लग रही थीं।
कपिल और गिन्नी ने कहा-शुक्रिया
कपिल और गिन्नी ने मीडिया से मुलाकात भी की। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
सोहेल खान और सलीम खान भी पहुंचे
कपिल के रिसेप्शन में सलमान खान के भाई सोहेल खान और पिता सलीम खान भी पहुंचे।
अनिल कपूर का मस्तीभरा अंदाज
बॉलिवुड ऐक्टर अनिल कपूर हमेशा की तरह मस्तीभरे अंदाज में नजर आए। उन्होंने फोटो खिंचवाते हुए मीडियाकर्मियों के साथ हंसी-मजाक भी किया।
उर्वशी रौतेला भी हुईं शरीक
उर्वशी रौतेला ने कपिल के रिसेप्शन में शरीके होने के लिए ब्राइट ब्लू कलर को चुना। यह ड्रेस ट्रडिशनल और मॉर्डन लुक का मिक्स थी, जो उर्वशी को हटकर लुक दे रही थी।
नई पत्नी के साथ शरीक हुए राहुल महाजन
राहुल महाजन अपनी तीसरी पत्नी के साथ इस इवेंट का हिस्सा बने। पिछले महीने कजाकिस्तान की मॉडल नटाल्या इलिना से शादी करने बाद यह दोनों की पहली पब्लिक अपीरियंस रही।
जय भानुशाली और माही विज
टीवी की दुनिया के स्टार कपल जय भानुशाली और माही विज भी कपिल को बधाई देने पहुंचे। जय जहां ब्लैक सूट में डैशिंग लग रहे थे, वहीं माही ग्रीन स्टाइलिश ड्रेस में गजब ढा रही थीं।
कीकू शारदा पहुंचे पत्नी के साथ
कपिल के शो के सदस्य और कमीडियन कीकू शारदा अपनी पत्नी के साथ इस खास अवसर पर पहुंचे और न्यूली मैरिड कपल को बधाई दी।
साइना नेहवाल का ग्लैमरस अंदाज
कपिल के रिसेप्शन में बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहुंची। वाइट लेहंगे में वह लाजवाब लग रही थीं।