सीरियस हैं बॉलिवुड ऐक्टर कादर खान वेंटिलेटर पर हुए शिफ्ट

सीरियस हैं बॉलिवुड ऐक्टर  कादर खान वेंटिलेटर पर हुए शिफ्ट

बॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर और राइटर कादर खान (Kader Khan) की तबीयत इस समय काफी खराब चल रही है। पिछले काफी समय से फिल्मों से गायब कादर खान का इलाज अभी कनाडा में चल रहा है। वहां कादर के बेटे सरफराज खान और बहू उनका ख्याल रख रहे हैं। 


सभी कॉमेंट्स देखैंकॉमेंट लिखेंरिपोर्ट्स के मुताबिक, कादर खान को सांस लेने में समस्या है और इसी कारण डॉक्टरों ने उन्हें रेग्युलर वेंटिलेटर से BiPAP वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। हालिया खबरों की मानें तो इस समय कादर खान होश में हैं और आंखें मिला पा रहे हैं लेकिन उन्होंने बोलना बंद कर दिया