कमलनाथ VS सिंधिया, तेज हुआ पोस्टर वार
भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों में भले ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर जारी हो लेकिन राज्य में कांग्रेस के सीएम पद के दावेदारों में शामिल कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में पोस्टर वार तेज हो गया है। सोमवार को कांग्रेस दफ्तर के बाहर कमलनाथ के मुख्यमंत्री बताने वाले पोस्टर लगने के बाद अब मंगलवार को सिंधिया समर्थकों ने उनके कई पोस्टर लगाए हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों के एक पोस्टर में उनकी तस्वीर को सबसे बड़ी दिखाई गई है जबकि कमलनाथ के फोटो बहुत छोटा सा दिखाया गया है। यही नहीं कांग्रेस कार्यालय के बाहर ज्योतिरादित्य सिंधिया का आदमकद पोस्टर भी लगाया गया है। उधर, कमलनाथ के समर्थक चुनाव परिणाम आने से पहले ही पोस्टर लगाकर उन्हें जीत की बधाई भी दे रहे हैं और खुशियां मना रहे हैं। मजेदार बात यह है कि दोनों ही नेता इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
इससे पहले कमलनाथ के समर्थकों ने राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर उनके पोस्टर थे। इस पोस्टर में कमलनाथ को सीएम बताया गया है। इसमें कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाने के लिए बधाई दी गई है। सोमवार को जब कमलनाथ कांग्रेस के ऑफिस में पहुंचे तो उनके समर्थकों ने 'प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा होगा, कौन होगा- कमलनाथ होगा' के नारे लगाए। उन्होंने कमलनाथ को फूल-मालाओं से लाद दिया।
परिणाम से पहले सीएम के पोस्टर लगाए जाने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली थी। उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि कांग्रेस पोस्टर लगा रही है और कैबिनेट तैयार कर रही है। उधर, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीएम कौन बनेगा, इस सवाल पर कमलनाथ ने चुनाव परिणाम आने तक इंतजार करने को कहा था।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर मुख्यमंत्री पद के दो प्रमुख दावेदार कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। दोनों ही नेताओं ने राज्य में जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार किया था। दोनों नेताओं के समर्थक अपने नेता को सीएम बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं। माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद अगर कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो सीएम पद पर फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।