कमलनाथ के इन मंत्रियों ने संभाले विभाग
भोपाल
मध्य प्रदेश में टीम कमल नाथ एक्शन मोड में आने लगी है. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत कई मंत्रियों ने पदभार संभाला. कमल नाथ के मंत्री एक सुर में शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार को निशाने पर लेते हुए अब साफ और स्वच्छ प्रशासन देने का वादा कर रहे हैं.
नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि अगर मुझे इतना बड़ा दायित्व मिला है तो मेरे क्षेत्र के हर नागरिक को अहसास होना चाहिए कि उनको हर सुविधा मिलनी चाहिए. मेरे लिए वहां का हर नागरिक वोटर है और हम किसी भी तरह का भ्रष्टाचार सहन नहीं करेंगे. मैंने वित्त में मास्टर नहीं किया है, मैंने पब्लिक एड में किया है जिसमें हर विषय शामिल होते हैं.
वहीं खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि घुना हुआ अनाज ना मिले कन्ट्रोल की दुकानों पर उसमें मिट्टी के कंकड़ ना हों तो ये सारी चीजें अच्छी हों तो उस सपने को साकार करने आए हैं.
इसके अलावा कमलनाथ सरकार के पीडब्लूडी मंत्री ने प्रदेश के चर्चित ई टेंडरिंग घोटाले की नए सिरे से जांच का ऐलान किया है.