पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल के संकेत, 14 एसपी बदले जाएंगे!

पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल के संकेत, 14 एसपी बदले जाएंगे!

भोपाल 
सीएम कमलनाथ ने संकेत दिए हैं कि मध्यप्रदेश में IPS अफसरों के थोक में तबादले हो सकते हैं. पुलिस मुख्यालय में पुलिस अफसरों के साथ बैठक में सीएम ने साफ कहा कि लंबे समय तक एक पोस्टिंग पर पुलिस अफसरों के जमने की प्रथा ख़त्म की जाएगी. उनके ये कहने के बाद चर्चा है कि थोक में कई आईजी-डीआईजी और एसपी के तबादले हो सकते हैं.

सूत्र बता रहे हैं कि 6 से ज़्यादा आईजी और डीआईजी का तबादला किया जा सकता है. इनके साथ 14 से ज़्यादा ज़िलों के एसपी भी सीएम की राडार पर हैं. इनका भी तबादला हो सकता है. इसी के साथ पुलिस मुख्यालय की 8 शाखाओं में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल किया जाएगा.

IPS अफसरों के साथ बैठक के बाद कमलनाथ एक्शन में आ गए हैं.बैठक में उन्होंने पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल के संकेत दिए. सीएम ने लंबे समय से जमे अफसरों को बदलने की बात कही. उनके निर्देश पर डीजीपी सभी अफसरों की सूची तैयार कर रहे हैं.सूत्रों की मानें, तो 14 से ज्यादा जिलों के एसपी, छह से ज्यादा आईजी, डीआईजी और पुलिस मुख्यालय की आठ शाखाओं में फेरबदल जल्द होगा.

बैठक में सीएम कमलनाथ ने ये भी कहा था कि प्रमोशन और पोस्टिंग में किसी की सिफारिश नहीं चलेगी बल्कि जनता से मिले फीडबैक के आधार पर फैसला लिया जाएगा.