कमलप्रीत कौर ने टोक्यो ओलंपिक के लिए स्थान पक्का

कमलप्रीत कौर ने टोक्यो ओलंपिक के लिए स्थान पक्का

पटियाला
 पंजाब की डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने टोक्यो ओलंपिक के लिए स्थान पक्का कर लिया है। एनआइएस में चल रहीं फेडरेशन कप एथलेटिक्स के अंतिम दिन उन्होंने 65.06 मीटर की दूरी तय करते हुए जहां नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया वहीं ओलंपिक के लिए अपनी जगह भी सुनिश्चित की। इसी स्पर्धा में यूपी की सीमा पूनिया ने 62.64 मीटर के साथ दूसरा और दिल्ली की सोनल गोयल ने 51.11 मीटर के साथ तीसरा स्थान पाया।

कमलप्रीत विश्व एथलेटिक्स द्वारा निर्धारित टोक्यो ओलंपिक खेलों के एथलेटिक्स योग्यता अंक को सुरक्षित करने वाली10 वीं खिलाड़ी बन गई हैं। उनके अतिरिक्त अब तजिंदरपाल सिंह तूर (शाटपुट), दुती चंद (100 मीटर) और अनु रानी (जेवलिन थ्रो) अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक में हिस्सा ले सकते हैं। वैसे चार गुणा 400 मीटर रिले में टीम ने टोक्यो खेलों में एक स्थान भी पाया है।

महिला वर्ग की 200 दौड़ में असम की हिमा दास ने 23.21 सेकेंड का समय निकाला और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस स्पर्धा में एस धनलक्ष्मी (23.39 सेकेंड) दूसरे और अर्चना सुसेंद्रन (23.60 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग के 200 मीटर मुकाबले में के एलकियादासन ने गोल्ड जीता जबकि तमिलनाडु के अय्यासामी धरून ने पुरुष और आर विथ्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में जीत हासिल की।

पुरुष वर्ग की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में कड़ा मुकाबला रहा। यहां केरल के कार्तिक उन्नीकृष्णन ने 16.73 मीटर के साथ पहला, उन्हीं के राज्य के अब्दुल्ला ने 16.59 मीटर दूरी के साथ दूसरा और केरल के एल्डो पाल ने 16.53 मीटर के साथ तीसरा स्थान पाया।

जो एथलीट टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट बुक कर चुके हैं, उनमें अविनाश सेबल (3000 मीटर स्टीपलचेज), केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिला (20 किमी रेस वाक), एम श्रीशंकर (लंबी कूद), नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह (जेवलिन थ्रो) शामिल हैं। महिलाओं में भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (20 किमी रेस वाक) भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।