अपनी अकादमी और फाउंडेशन खोलेंगे सरदार सिंह

अपनी अकादमी और फाउंडेशन खोलेंगे सरदार सिंह

नयी दिल्ली
पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह अपनी अकादमी और फाउंडेशन की जल्द ही शुरूआत करेंगे ताकि देश के लिये होनहार खिलाड़ी तैयार किये जा सकें। अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले चुके सरदार ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स काम्पलैक्स में एचसीएल फाउंडेशन की वार्षिक स्पोटर्स मीट स्पोटर्स फॉर चेंज में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। सरदार ने इस अवसर पर बताया कि उन्होंने अपनी अकादमी के लिये हरियाणा सरकार को दस्तावेज सौंप दिये हैं। सरदार ने कहा कि मैं दिसंबर के शुरू में अपने फाउंडेशन की शुरूआत करने जा रहा हूं जिसका नाम चैंपियन जोन रखा जाएगा। इसमें हम सभी खेलों के खिलाड़ियों को भविष्य के लिये तैयार करेंगे। इस पहल में मुझे उम्मीद है कि मुझे एचसीएल फाउंडेशन की निदेशक सीएसआर एवं प्रमुख निधि पुंधीर का सहयोग मिलेगा। यदि एचसीएल तैयार होता है तो मैं उनके फाउंडेशन में भी युवा हॉकी खिलाड़ियों के लिये भी मदद दे सकता हूं।

एचसीएल फाउंडेशन की इस मीट में नोएडा, लखनऊ, गुड़गांव, चेन्नई, मदुरै और बेंगलुरू से 350 से अधिक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें 120 स्कूलों और 72 गुरूकुलों से चुना गया है। स्पोटर्स मीट की शुरूआत महिला फुटबाल मैच से हुई और इसमें लंबी कूद, कबड्डी, फुटबाल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज और कैरम के मुकाबले खेले जाएंगे। पुंधीर ने बताया कि गत वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन नोएडा में किया गया था और इस बार भी इसका समापन नोएडा में हो रहा है। उन्होंने कहा,‘‘ हमारा लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण विकास है और इसका सबसे महत्वपूर्ण पहलू खेल हैं जिसपर हम विशेषतौर पर ध्यान दे रहे हैं।’’