करतारपुर कॉरिडोर परियोजना जारी रहेगी: पाकिस्तान

करतारपुर कॉरिडोर परियोजना जारी रहेगी: पाकिस्तान

इस्लामाबाद
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि सीमा-पार करतारपुर कॉरिडोर परियोजना अपनी योजना के अनुसार जारी रहेगा। पाकिस्तान का यह बयान भारतीय राजदूत को निष्कासित करने और व्यापार रोकने की घोषणा के बाद आया है। पाकिस्तान ने इन कदमों को भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद उठाया है। इस अनुच्छेद के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने अपनी ब्रीफिंग में कहा, 'करतारपुर कॉरिडोर परियोजना जारी रहेगी। पाकिस्तान सभी धर्मों का आदर करता है और वह परियोजना के साथ आगे बढ़ेगा।' उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान ने कॉरिडोर के निर्माण पर सहमति जताई थी। यह कॉरिडोर भारत के सिख तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा दरबार साहिब तक आसानी से पहुंच प्रदान करेगा। गुरुद्वारा साहिब करतारपुर के नरोवल में स्थित है।'

उन्होंने कहा, 'वर्तमान गुरुद्वारा उस जगह पर बना है जहां गुरु नानक सिंह का 22 सितंबर 1539 में निधन हुआ था। प्रधानमंत्री इमरान खान ने 28 नवंबर 2018 को करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखी।' करतारपुर कॉरिडोर को गुरु नानक देव के 55वीं जयंती पर नवंबर में खोला जाना है।

भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने और द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित किए जाने के बाद गुरुवार को पाकिस्तान ने सीमा-पार समझौता एक्सप्रेस के स्थायी रूप से रोके जाने की घोषणा की।