कराहल में महिलाएँ कर रही है सब्जी और फूलों की खेती

कराहल में महिलाएँ कर रही है सब्जी और फूलों की खेती

श्योपुर
श्योपुर जिले में आदिवासी विकासखण्ड कराहल की महिलाएँ आजीविका मिशन से जुड़कर जिंदगी को नयी दिशा दे रही हैं। मिशन के कर्मचारियों की समझाइश पर 32 गाँव की महिलाएँ 315 स्व-सहायता समूह बनाकर फल-फूल और सब्जी उगाकर भरपूर उत्पादन कर तरक्की की ओर अग्रसर हैं।

आजीविका मिशन ने तीन संकुल के 32 ग्राम में 113 नल-कूप खनन कर 1633 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई है। इससे 1307 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।