कांग्रेसियोंं को प्रत्याशी घोषित करने पर भाजपा में बगावत, इस्तीफे का ऐलान
अशोकनगर
अशोकनगर जिले की 2 सीटो चंदेरी एवं मुंगावली में कांग्रेस से आए नेताओं को भाजपा द्वारा विधानसभा प्रत्याशी बनाने के कारण अशोकनगर जिले की भाजपा में बड़े स्तर पर बगावत शुरू हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मलकीत सिंह संधू ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
साथ ही उन्होंने मुंगावली से चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है। मलकीत सिंह ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है। मलकीत सिंह का कहना है कि जब मुंगावली उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार मुंगावली की सीट नहीं बचा पाई तो इस बार तो बीजेपी सीट के बारे में भूल ही जाए । उन्होंने यहां से पूर्व कांग्रेसी नेता के पी यादव को टिकट देने का भी विरोध किया है। उनका कहना है कि बरसों से काम कर रहे कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई है। उल्लेखनीय है कि मलकीत सिंह में मुंगावली विधानसभा उपचुनाव से पहले भी बागी स्वर अपनाए थे।तब बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा पर गंभीर आरोप लगाते हुए टिकट बेचने तक की बात कही थी ।आज उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा जिला अध्यक्ष को देने की बात कही है ।न केवल मुंगावली बल्कि चन्देरी सीट से भी भाजपा ने हाल ही में कांग्रेस में से भाजपा में शामिल हुए भूपेंद्र द्विवेदी को टिकट दे दिया है। इसका भी विरोध शुरू हो गए हैं ।चंदेरी क्षेत्र में सक्रिय भाजपा के दो पूर्व विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी एवं राजकुमार सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके भूपेंद्र द्विवेदी के टिकट का विरोध कर दिया है।