कल शनिवार को इंदौर के 120 सेंटरों पर होगा कोरोना टीकाकरण

कल शनिवार को इंदौर के 120 सेंटरों पर होगा कोरोना टीकाकरण

इंदौर
शनिवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने 120 सेंटरों पर कोरोना के टीके लगाने की तैयारी की है। एक दिन में 50 हजार डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शनिवार को कोविशील्ड की पहली और दूसरी तथा कोवैक्सीन की पहली डोज लाई जाएगी। हालांकि, टीके प्री स्लाट बुकिंग के आधार पर ही लगाए जाएंगे।

नागरिकों की सुविधा के लिए 23 जुलाई सुबह 11 बजे से वैक्सीनेशन की आनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। स्लाट बुकिंग के दौरान बताए गए स्थान और समय पर नागरिकों को पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाना होगा। आयुक्त ने बताया कि जो नागरिक पूर्व रजिस्ट्रेशन के बावजूद बताए गए समय और स्थान पर नहीं आए, उनके डोज दूसरे लोगों को लगाए जाएंगे। इसके लिए शाम चार बजे से 120 सेंटरों पर बची डोज के आधार पर मौके पर मौजूद नागरिकों को टोकन दिए जाएंगे और मौके पर ही उनका पंजीयन कर वैक्सीन लगाई जाएगी।


निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि प्री स्लाट बुकिंग करवाकर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं और तय समय पर सेंटरों पर पहुंचें। नागरिक वैक्सीन नहीं लगवाने वाले अपने परिचितों, मित्रों और रिश्तेदारों से व्यक्तिगत आग्रह कर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। प्री स्लाट बुकिंग के आधार पर वैक्सीनेशन इसलिए किया जा रहा है, ताकि सेंटरों पर अनावश्यक भीड़ न लगे और केवल वही लोग आएं, जिन्हें वैक्सीन लगवाना है। आला अधिकारियों ने शनिवार को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए अधिनस्थ अफसरों को सभी सेंटरों पर सारी जरूरी तैयारियां पूरी करने को कहा है।