कलयुगी जीजा ने सगे साले को करवाया किडनैप, फिर किया यह काम
खण्डवा
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पदम नगर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले देर शाम सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले सुरेश का खुद के जीजा ने सुपारी देकर अपहरण करवा लिया। उसके बाद उसकी जंगल में ले जाकर बेहिसाब पिटाई की। आरोपियों ने फरयादी के हाथ पैर बांध दिए उनकी मंसा थी की फरयादी की पीठ पर पत्थर बांध के कुएं में फेंक देंगे पर रस्सी छोटी पड़ गयी। जैसे ही आरोपी रस्सी लेने गांव की और गए वैसे ही फरयादी ने हिम्मत कर अपने हाथ की रस्सी खोल ली और वहां से भाग खड़ा हुआ। फरयादी साले के मुताबिक उसने घायल अवस्था में एक खेत में छीप कर रात गुजारी जैसे ही सुबह खेत में काम करने वाले आये उनसे मदद मांगी। ग्रमीणो ने डॉयल 100 की सहायता से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। फरयादी की शिकायत पर आरोपी जीजा और उसके दो सुपरीबाज बदमाशों को पुलिस ने धरलिया।
इस मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी जीजा झवरीलाल और अपहरण करने वाले सुमित उर्फ गोलू और सुजीत उर्फ गोलू को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी जीजा झवरीलाल ने कहा पत्नी मायके में है और साला सुरेश भेज नही रह था । इसलिए मेरे गांव के ही दो लोगो को तीन तीन हजार रुपये दे कर अगवा करवाया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी ने उसके साथ रहना नहीं चाहती हैं इसलिए उसने अपने साले का अपहरण करवा कर उसे जान से मरने की कोशिश की।