कांग्रेस नेता ने कहा- वचन पूरा न करने वाला रावण समान

भोपाल
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो वचन पूरा नहीं करता वह रावण समान है। राज्य सरकार के मंत्री वर्मा ने बुधवार को कहा कि, ‘जो वचन पूरा करता है, वह राम जैसा और जो वचन पूरा नहीं करता वह रावण है।’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने चुनाव से पहले वचन दिए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। किसानों की कर्जमाफी हो रही है, अन्य वचनों पर अमल हो रहा है। दूसरी ओर राम मंदिर, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये का वादा किया गया, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ। एक तरफ कांग्रेस ने जहां वचन पूरे किए हैं, वहीं बीजेपी ने कोई वचन पूरा नहीं किया।’
गौरतलब है कि, राज्य में कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी सहित कई वादों के साथ चुनाव लड़ा था। चुनाव में जीत और सत्ता हासिल करने के बाद कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी की प्रक्रिया अपनाई तथा अन्य वादों के संदर्भ में भी फैसले लिए। बीजेपी लगातार कांग्रेस पर किसानों को वास्तविक लाभ नहीं देकर भ्रमित करने का आरोप लगाती आ रही है।