कांग्रेस में नया बवाल: सिंधिया समर्थकों ने मांगा प्रदेशाध्‍यक्ष पद और आधा मंत्रीमंडल

कांग्रेस में नया बवाल: सिंधिया समर्थकों ने मांगा प्रदेशाध्‍यक्ष पद और आधा मंत्रीमंडल

ग्वालियर 
कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश की कमान दिग्गज नेता कमलनाथ के हाथों में भले ही सौंप दी हो लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए मचा रार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में अब खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली स्थित आवास के बाहर उनके समर्थकों ने जोरदार हंगामा किया है.

दरअसल, समर्थकों की मांग है कि सिंधिया को उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए. और मध्य प्रदेश कैबिनेट में पचास प्रतिशत भागीदारी दी जाए. समर्थक अपनी मांग को लेकर वहां प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोई बयान सामने नहीं आया है.

सिंधिया के समर्थकों का प्रदर्शन उसी दिन से भोपाल में भी जारी है जिस दिन विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ के नाम पर मुहर लगी. लेकिन अब यह प्रदर्शन दिल्ली पहुंच गया है. वहां बताया जा रहा है कि समर्थकों में कुछ विधायक भी शामिल हैं.

इससे पहले सिंधिया के समर्थकों ने पीसीसी दफ्तर में भी जमकर प्रदर्शन किया था जब कमलनाथ के नाम का ऐलान हुआ था. उस समय उनके समर्थक शांत हो गए थे. इतना ही नहीं सिंधिया के समर्थक सिंधिया के लिए अपनी सीटें छोड़ने के लिए भी तैयार हो गए थे.