कातिलाना है करिश्मा कपूर का यह अंदाज

कातिलाना है करिश्मा कपूर का यह अंदाज


 


ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर की ऐक्टिंग जितनी उम्दा है, उतना ही गजब उनका फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट है। कोई भी मौका हो, लेकिन उसके लिए ड्रेसअप कैसे होना है और अच्छा लगना है, यह करिश्मा बखूबी जानती हैं। तो इसलिए अगर आप वॉरड्रोब से लेकर स्टाइलिंग के टिप्स लेना चाहती हैं, तो करिश्मा से ले सकती हैं। यहां उनके कुछ खूबसूरत लुक्स शेयर किए जा रहे हैं:

कूल साड़ी में करिश्मा
वैसे तो करिश्मा कपूर हर तरह के लिबास में बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन इस साड़ी में उनके जलवे अलग ही हैं। सबसे खास है साड़ी पहनने का स्टाइल। ब्लू, ऑरेंज और ग्रे शेड वाली इस साड़ी को करिश्मा ने ब्राइट ब्राउन कलर के ब्लेजर के साथ पहना है और साथ में कमर पर उसे बेल्ट के जरिए बांधा है। इस स्टाइल में करिश्मा काफी हॉट लग रही हैं।

चिलचिलाती गर्मी में राहत देगा यह लुक
ड्रेस के साथ लॉन्ग श्रग और स्निकर्स किस तरह से कैरी करना है, यह कोई करिश्मा से सीखे। ब्लू कलर की स्लीवलेस ड्रेस को करिश्मा ने लॉन्ग श्रग के साथ पहना है। साथ में वाइट कलर के स्निकर्स, गले में एक लॉन्ग पीस और हाथ में रिंग। इस ओवरऑल लुक में करिश्मा परफेक्ट लग रही हैं।

हैरम पैंट्स में करिश्मा का निराला अंदाज
आजकल पैंट सूट, जंप सूट और स्ट्राइप्स काफी ट्रेंड में हैं, लेकिन लग रहा है कि हैरम पैंट्स का जमाना भी लौटकर आ गया है। करिश्मा इस मरून कलर के चेक वाले आउटफिट में हॉट लग रही हैं। करिश्मा ने ब्लैक शॉर्ट टॉप के साथ ब्लेजर और हैरम पैंट जैसा कुछ पहना है।

वाइट परी करिश्मा
करिश्मा कपूर ने वाइट कलर की लॉन्ग कुर्ती को लॉन्ग श्रग और पैंट के साथ पहना है। जबकि बालों को उन्होंने मिड पार्टिंग करके पीछे की तरफ बांधा। यह लुक करिश्मा पर फब रहा है।