कार्तिक आर्यन ने मां के साथ शेयर की एक प्यारी तस्वीर, शानदार हो गया ‘गुड्डु का संडे’

मुंबई
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘लुका-छिपी’ की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन ये सभी को पता है कि वो अपने मां के कितने करीब हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यूज के दौरान कई बार ऐसा कहा है. इसके अलावा कार्तिक की मां उनकी अच्छी दोस्त भी हैं. कार्तिक ने अपनी मां के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.
कार्तिक आर्यन ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपनी मां की गोद में सिर रखकर लेटे हुए हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने #गुड्डु का संडे लिखा है. इस तस्वीर में वो ग्रीन कलर की टी-शर्ट और ब्लू कैजुएल जींस में नजर आ रहे हैं. कार्तिक की मां उनके बालों को सहला रही हैं. वहीं, कार्तिक भी इस लम्हे को मुस्कुराते हुए एंजॉय कर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कार्तिक आर्यन इन दिनों उनकी आने वाली फिल्म ‘लुका-छिपी’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर सामने आया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कृति सैनन नजर आने वाली हैं. ये फिल्म मार्च में रिलीज होगी.