द कपिल शर्मा शो के पहले मेहमान होंगे सलमान खान

कॉमेडियन कपिल शर्मा के टीवी पर वापसी की पूरी तैयारी हो चुकी है। वे कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो से वापसी कर रहे हैं, जिसे बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। पहले ऐसी खबरें थीं कि यह शो नवंबर में प्रसारित हो जाएगा लेकिन, प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं होने के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया।
कपिल इस शो का पहला एपिसोड 16 दिसंबर को शूट करेंगे, जो कि पंजाब में 12 और 13 दिसंबर को होने वाली उनकी शादी के बाद होगा। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस शो का पहला मेहमान कौन होगा, और कोई नहीं ये शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ही हैं।
पहले एपिसोड में फैमिली मेंबर्स को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। कपिल सलमान को पहले मेहमान के रूप में लाने के लिए उत्सुक हैं। वे उन्हें अप्रोच कर चुके हैं। सलमान ने भी अपना इंटरेस्ट दिखाया है। हालांकि सलमान की टीम अभी 16 दिसंबर के दिन उनकी उपलब्धता चेक कर रही है। इसी दिन उनके कई दूसरे कमिटमेंट्स भी हैं।
सलमान और कपिल के बीच सब ठीक नहीं था: सलमान और कपिल के साथ आने की खबर सभी के लिए शॉकिंग रही, क्योंकि पिछले साल दोनों के बीच सब ठीक नहीं था। सलमान ने ट्यूबलाइट को कपिल के शो पर प्रमोट करने से मना कर दिया था। उन्होंने कपिल के लंबे एपिसोड में आने की जगह कपिल के प्रतिद्वंदी बने सुनील ग्रोवर के साथ इसे प्रमोट किया था। इस बात का सही पता नहीं है कि दोनों के बीच क्या प्रॉब्लम हुई थी। कुछ लोग कहते हैं कि कपिल ने सलमान को सुल्तान के प्रमोशन के समय कई घंटों वेट कराया था। इसलिए दोनों के बीच संबंध बिगड़ गए थे, लेकिन अब दोनों के बीच सब ठीक है।