किसी को भनक तक नहीं लगी और नीमच जेल से फरार हो गए 4 कैदी

किसी को भनक तक नहीं लगी और नीमच जेल से फरार हो गए 4 कैदी

नीमच
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में स्थित जेल से रविवार सुबह चार कैदी फरार हो गए हैं. कैदियों के भाग जाने की खबर के बाद जेल में हड़कंप मच गया और पुलिस चारों की तलाश में जुट गई है. वहीं प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि चारों कैदी कुख्यात हैं. सूत्रों के अनुसार जेल अधिकारियों को सुबह की गिनती के दौरान कैदियों के भागने का पता चला. इससे पहले रात तक सभी कैदी जेल में मौजूद थे.

कैदी जेल से फरार कैसे हुए, इस बात की किसी को भी जानकारी नहीं है. वे कुछ इस तरह से फरार हुए कि किसी भी व्यक्ति को इस बात की भनक नहीं लगी. पुलिस का मानना है कि कैदियों के भागने के पीछे किसी बाहरी व्यक्ति के साथ ही जेल के किसी कर्मचारी का भी हाथ हो सकता है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुट गई है.

चारों कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है और अपराधियों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है जिले की सीमा पर भी नाकाबंदी कर दी गई है. साथ ही प्रदेश भर की पुलिस को कैदियों के संबंध में सूचना जारी कर दी गई है. हालांकि अभी तक इस संबंध में पुलिस ने कोई भी जानकारी नहीं दी है.