बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले प्रेमचंद गुड्डू के बेटे- कांग्रेस में हो रही थी घुटन

बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले प्रेमचंद गुड्डू के बेटे- कांग्रेस में हो रही थी घुटन

इंदौर 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. उज्जैन से सांसद रहे दिग्गज नेता प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है साथ ही प्रेमचंद गुड्डु के पुत्र और युवक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अजीत बोरासी ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है.

बौरासी ने इंदौर बीजेपी कार्यालय में नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के सामने सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी में शामिल हुए अजीत बौरासी ने कहा जिस तरह से शिवराज और मोदी काम कर रहे हैं वो सराहनीय है और ये काम मुझे पहले ही कर लेना था. पिताजी के साथ कांग्रेस में शामिल हुआ था, लेकिन कांग्रेस में मुझे घुटन हो रही थी.

कांग्रेस सिर्फ राजा महाराजाओं की पार्टी है हमारे जैसे पिछड़ी जाति के लोगों और आदिवासी लोगों का कांग्रेस में सम्मान नहीं है. कांग्रेस हमारी जगह सिर्फ दरी बिछाने की है. वहीं बीजेपी ने मिस्ड कॉल से अजित बौरासी को सदस्यता दिलाई और उसके बाद सदस्यता की रसीद काटी.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू बीजेपी में शामिल हो गए हैं. प्रेमचंद को दिग्‍विजय सिंह का काफी करीबी माना जाता है. गुड्डू मालवा के प्रभावशाली नेता हैं. प्रेमचंद गुड्डू के शामिल होने से भाजपा को काफी मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है. प्रेमचंद गुड्डू को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी दिया जा सकता है.